चिक्की घोटाले से विवादों में आईं महाराष्ट्र की मंत्री पंकजा मुंडे की एक ऑडियो क्लिप सामने आई है, जिसमें पंकजा दशहरा मेले में भाषण की अनुमति को लेकर एक मंदिर के मुख्य पुजारी को धमकी देती सुनाई दे रही हैं।इस ऑडियो क्लिप में पंकजा अहमदनगर जिले के भगवानगढ़ पहाड़ी मंदिर के मुख्य पुजारी से बात कर रही हैं। इसमें पंकजा ये कहती सुनाई दे रही हैं, "मैं आप लोगों को खरीद सकती हूं लेकिन ऐसा करना नहीं चाहती।"