केंद्रीय जहाजरानी और सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी बागपत पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे का निर्माण 15 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को इसका उद्घाटन करेंगे। गडकरी ने आगे बताया कि देश में इस तरह के 12 एक्सप्रेस-वे बनने हैं, जिनमें से तीन पर इसी साल काम शुरू कर दिया जाएगा।