कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का विदेश दौरा एक बार फिर से मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है। ब्रिटेन में राहुल गांधी के बयानों पर खूब राजनीति हुई ठीक अब वैसा ही कुछ उनके अमेरिका दौरे पर देखने को मिल रहा है। दरअसल, राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं लेकिन उनके बयानों से देश में राजनीति गर्मा गई है।वॉशिंगटन डीसी में पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी ने अमेरिका में मुस्लिम लीग को सेक्युलर पार्टी बता दिया, जिस पर देश में हंगामा मचा हुआ है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने दावा किया कि 'मुस्लिम लीग एक पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष पार्टी' है। जैसे ही राहुल गांधी ने केरल में अपनी सहयोगी पार्टी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग को सेक्युलर पार्टी बता दिया तो इसके लेकर खूब बयानबाजी होने लगी। वहीं, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग से जुड़े नेताओं ने राहुल गांधी के बयान का स्वागत किया और कहा कि राहुल गांधी का दावा उनकी पार्टी के अनुभव से आया है।
Next Article