दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर उस समय सनसनी फैल गई जब खबर आई कि रेडियोएक्टिव मैटेरियल लीक हुआ है। आनन-फानन में एनडीआरएफ की टीम्स और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, हालांकि जांच के बाद ये बात कोरी अफवाह साबित हुई। इस अफरातफरी से ये पता चल गया कि एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा उठाए लोगों को रेडियोएक्टिव लीकेज से निपटने के बारे में कोई जानकारी नहीं है।