देश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध-प्रदर्शनों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा। ऐसे में केन्द्र की मोदी सरकार ने नए नागरिकता संशोधन कानून पर सफाई दी है। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के मुस्लिमों को कुछ शर्तों के साथ भारत की नागरिकता मिलना संभव है। कौन सी ऐसे नियम हैं जिनकी बदौलत इन तीन देशों के मुसलमान भारत की नागरिकता ले सकते हैं। जानने के लिए ये रिपोर्ट देखिए।