देहरादून के अनारवाला में एक रिटायर्ड फौजी ने पत्नी से अवैध संबंध के शक में भांजे की हत्या कर दी। इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब भांजा सो रहा था, तभी मामा ने उस पर खुखरी से ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया। इस हमले में भांजे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने आरोपी मामा को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।