भारत के दौरे पर आए अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों ही देशों का जोर आतंकवाद को मिटाने पर रहा। भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि उन्होंने भारत की सीमा पर चल रही आतंकवादी गतिविधियों के बारे में अमेरिकी रक्षा मंत्री से गंभीरता से बात की। वहीं माना जा रहा है कि अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस अपने इस भारतीय दौरे पर भारत के साथ कई अहम रक्षा सौदों पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। जिनमें निगरानी और खुफिया सूचना जमा करने में सबसे सक्षम अमेरिकी गार्जियन ड्रोन और एफ -16 लड़ाकू विमान सबसे अहम माने जा रहे हैं।