पाकिस्तान में बंद भारतीय कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लग गई है। इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने ये रोक लगाई है। कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में फांसी की सजा हुई है। भारत ने कुलभूषण जाधव के लिए हर स्तर पर बात रखी। हेग में बने इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में भारत की तरफ से दलील दी गई कि नौसेना की नौकरी पूरी करने के बाद बिजनेस शुरू करनेवाले कुलभूषण जाधव का ईरान से अपहरण किया गया था। इसलिए उन्हें जासूस बताकर फांसी की सजा देना गलत है। खुद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया और लिखा कि उन्होंने पहले ही कुलभूषण जाधव की मां से बात की और अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के आदेश के बारे में उन्हें बताया।
Next Article