सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि वित्तीय कार्रवाई कार्यबल यानि फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स की चेतावनी से पाकिस्तान पर दबाव बढ़ेगा और वो आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मजबूर होगा। आपको बता दें कि आतंकवाद को मुहैया कराए जाने वाले धन की निगरानी करने वाली अंतरराष्ट्रीय निगरानी संस्था 'एफएटीएफ ने 18 अक्टूबर को पाकिस्तान को अगले साल फरवरी तक के लिये अपनी 'ग्रे लिस्ट’ में रख दिया है।