मेहुल चौकसी यह नाम भारत के लिए नया नहीं है। इसी साल भगोड़ा मेहुल चौकसी एंटीगुआ से लापता हुआ था। कारोबारी मेहुल चौकसी को सीबीआई और ईडी ने वांटेड घोषित कर रखा है। चोकसी पर पीएनबी से बड़ा धोखाधड़ी का आरोप है।इस वक्त मेहुल चोकसी चर्चा में है क्योंकि उसने खुद अपने अपहरण की आशंका जताई है कि उसका अपहरण हो सकता है । एक समाचार एजेन्सी से बातचीत के दौरान उसने कहा कि पिछले कुछ दिनों से वह डरा और सहमा है। खराब स्वास्थ्य के कारण वह घर से बाहर भी नहीं निकल पा रहा है और उसे डर सता रहा है कि उसका अपहरण हो जाएगा।
चोकसी ने दावा किया है कि उसके वकील उसके मामले में मजबूती से लड़ रहे हैं और जल्द ही उसकी जीत होगी और वो निर्दोष 61 वर्षीय भारतीय कारोबारी और गीतांजलि समूह का मालिक मेहुल चौकसी वांटेड है और अब उसका वीडियो सामने आने के बाद चर्चा तेज हो गई है कि भगोड़े मेहुल चौकसी की यह कोई चाल है या वाकई उसे अपहरण का डर सता रहा है।
27 November 2021
27 November 2021
27 November 2021