भारत के तूफानी क्रिकेटर युवराज सिंह के घर नन्हा मेहमान आया है। उनकी पत्नी हेजल ने एक बेटे को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी खुद युवराज सिंह ने ट्वीट कर अपने फैंस को दी है। इसके साथ ही उन्होंने अपने फैन्स से एक अपील भी की है और वह है निजता का सम्मान करने की अपील। युवराज ने ट्वीट में लिखा हमारे सभी प्रशंसकों परिवार और दोस्तों के लिए हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज भगवान ने हमें एक बच्चे का आशीर्वाद दिया है। भगवान को धन्यवाद करते हुए हम अपने बच्चे का दुनिया में स्वागत करते हैं और चाहते हैं कि हमारी निजता का सम्मान करें।
बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने 2016 में ब्रिटिश नागरिक हेजल किच के साथ शादी की थी। फिलहाल उनके फैन्स और जानने वाले उनको बधाइयां दे रहे हैं।