चुनाव आयोग ने AIADMK की दो पत्तियों वाले चुनाव चिह्न को सीमित समय के लिए जब्त कर लिया है। आयोग ने शशिकला और पन्नीरसेल्वम गुटों को अगले आदेश तक के लिए नए चिह्न जारी कर दिए हैं। शशिकला गुट को 'हैट' का चिह्न मिला है जबकि, पन्नीरसेल्वम गुट को 'बिजली का खंबा' चिह्न दिया गया है। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने साफ किया कि ये दोनों गुट जयललिता की पार्टी का नाम भी इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।