पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने चुनावी रणक्षेत्र नंदीग्राम पहुंच चुकी हैं और अगले तीन दिन यहीं बिताने वाली हैं। इस दौरान दीदी ने नंदीग्राम में रैली कर लोगों को संबोधित किया और भाजपा पर तगड़ा हमला बोला। उन्होंने मंच पर चंडी पाठ पढ़ा और उसके बाद एक टी-स्टॉल पर खुद चाय बनाई।