भाजपा ने यूपी चुनाव 2022 के पहले चरण के लिए स्टार प्रचारकों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में भाजपा ने 30 नेताओं की सूची जारी की जो आगामी विधान सभा चुनाव के पहले चरण में पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। वहीं बीजेपी की इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा के साथ पार्टी के कई बड़े दिग्गज नेता शामिल हैं। इसके अलावा लिस्ट में भाजपा सांसद वरुण गांधी और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी का नाम शामिल नहीं किया गया है।