बीरेश मिश्र, अमर उजाला/ इटावा Updated Sun, 16 Oct 2016 03:57 AM IST
भोजपुरी के सुपरस्टार रविकिशन शनिवार को इटावा में थे। रविकिशन ने पाकिस्तानी एक्टरों के बैन को सही ठहराया और कहा कि हमारे पास अभिनय के क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है इसलिए, दूसरों से काम करवाने की जरूरत भी नहीं है। रविकिशन इटावा के फिल्म निर्माता धीरेंद्र चौबे की फिल्म ‘बाबरी मस्जिद, एक प्रेम कथा’ के मुहूर्त पर पहुंचे थे।