लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
बरेली के भोजीपुरा की नगमा को पाने के लिये उसी गांव का प्रकाश ने धर्मांतरण कराकर जिया मोहम्मद बना और दरगाह आला हजरत में निकाह पढ़ा। यह निकाह नगमा के परिवार वालों को मंजूर नहीं था। परिवार का विरोध देख दोनों कुछ दिनों के बाहर चले गए लेकिन जब वापस लौटे तो लड़की भाइयों ने उन्हें घेर लिया। बड़ी मुश्किल से दोनों ने भागकर जान बचाई। गुरुवार को ये लोग सुरक्षा की गुहार लगाने एसएसपी कार्यालय पहुंचे थे कि पीछे से लड़की के दोनों भाई भी वहां पहुंच गए और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने दोनों भाईयों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। अधिकारियों ने दोनों को सुरक्षा का आश्वासन दिया है।