'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज को लेकर करण जौहर के सपोर्ट में उतरे फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए ट्विटर पर कई सवाल किए। अनुराग ने पीएम नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान जाकर नवाज शरीफ से मिलने पर सफाई मांगी। अनुराग के इन ट्वीट्स के बाद बॉलीवुड मे दो खेमे बन गए हैं, एक अनुराग और करण जौहर को सपोर्ट कर रहा है और दूसरा अनुराग के इस तरह से पीएम नरेंद्र मोदी को टैग करने को गलत तरीका मान रहा है।