छत्तीसगढ़ के बड़गांव में एक हाथी मृत अवस्था में एक खेत में पड़ा मिला। जब जानकारी बड़गांव के सब डिविजनल ऑफिसर जे एस रॉय तक पहुंचाई गई तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर शुरुआती जांच के दौरान मिले तथ्यों के साथ संभावना जताई कि हो सकता है इस हाथी ने कुछ जहरीला खा लिया हो फिलहाल, वन अधिकारियों ने मृत हाथी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है ताकि उसकी मौत की असल वजह सामने आ सके।