अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर गए गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए एक कार्यक्रम में कहा कि कांग्रेस वाले आंखे बंद करके विकास को ढूंढ रहे हैं. उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल बाबा आंखे खोल दो...इटालियन चश्मा उतार दो और भारतीय चश्मा पहन लो तो मालूम पड़ेगा कि इन 8 सालों में क्या हुआ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले आंखें बंद करके विकास देख रहे हैं.