नगरोटा हमले के बाद बीएसएफ को सर्च ऑपरेशन के दौरान एक चूहे के बिल जैसी सुरंग मिली है। सांबा जिले में चमलियाल-रामगढ़ सेक्टर में सुरंग का पता लगाया गया। बीएसएफ के महानिरीक्षक जम्मू फ्रंटियर डी.के. उपाध्याय ने गुरुवार रात को जानकारी देते हुए आशंका जताई कि आतंकी 28-29 की रात चमलियाल इलाके में एक सुरंग के जरिए इस तरफ आए थे । जिसका एक बार ही इस्तेमाल किया गया।