उन्नाव में 500 और 1000 रुपए के नोट की कतरन दो बोरों से बरामद हुई। ये बरामदगी बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में उन्नान हरदोई मार्ग के ऊपर से गुजरे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के पुल के नीचे हुई। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के निर्माणकार्य में लगे मजदूरों ने पुलिस को जानकारी दी कि ये बोरे उन्हें बुधवार सुबह छह बजे यहां पड़े मिले। बोरे को खोल कर देखा तो उसमें पांच सौ और हजार के नोटों की बेहद महीन कतरन भरी मिली। फिलहाल पुलिस ने कतरन को बोरों में भरकर आरबीआई(भारतीय रिजर्व बैंक) के पास जांच के लिए भेज दिया है। लेकिन इस घटना के बाद यूपी पुलिस के लिए ये केस एक चुनौती बना हुआ है। पुलिस ये जानने की कोशिश में है कि आखिर कितने और किसने इतने सारे नोटों की कतरन फेंकी है।