माथे पर टीका,रुद्राक्ष की माला गले और हाथों में पहने सुभाष नागरे ‘सरकार’यानि अपने अमिताभ बच्चन किस फिल्म में दिखाई दिए। ये पूछते ही किसी की भी जुबान पर सरकार फिल्म का नाम आ जाएगा। वो बिग बी की आंखों से बरसता गुस्सा, वो दमदार डायलॉग, यही सबकुछ तो सरकार फिल्म की यूएसपी थी। अमिताभ के फैन्स शायद वो अंदाज आज भी देखना चाहे क्योंकि डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा और बिग बी की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर एक बार फिर कुछ बड़ा धमाका करने उतरी है। पर क्या 2005 में आई सरकार वन का वो करिश्मा रामगोपाल वर्मा 2017 में सरकार 3 के जरिए दिखा पाएंगे। ये हम आपको बाद में बताएंगे लेकिन जरा एक नजर डाल लेते हैं रामू की सरकार वन और सरकार राज में अमिताभ बच्चन और तमाम स्टार कास्ट की भूमिका पर।