हेट स्टोरी 4, ग्रेट ग्रैंड मस्ती जैसी फ्लॉप फिल्में कर चुकी पूर्व मिस दिवा उर्वशी रौतेला के पास काम भले ही कम हो, मगर खबरों में बने रहना उन्हें आता है। उर्वशी की पिछली फिल्म हेट स्टोरी 4 सुपर फ्लॉप रही और अब आगे भी उनके पास नई फिल्मों के ऑफर्स न के बराबर आ रहे हैं। ऐसे में उर्वशी ने किया एक ऐसा कारनामा, जिसने खबरों की दुुनिया में हलचल मचा दी, लेकिन क्या है इस खबर का सच? आइए देखते हैं।