29 जून को रिलीज होनेवाली संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ का पहला गाना रविवार को रिलीज किया गया। गाना ‘मैं बढ़िया तू भी बढ़िया’ में संजय दत्त बने रनबीर कपूर लेडी सिंगर की आवाज पर लिपसिंक करते दिख रहे हैं। साथ ही 10 साल बाद सोनम कपूर और रनबीर एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आए हैं। इससे पहले दोनों अपनी डेब्यू फिल्म ‘सांवरिया’ में साथ दिखे थे। ‘संजू’ का ट्रेलर पहले ही यू-ट्यूब पर तहलका मचा चुका है, खबर लिखे जाने तक 30 मिलियन लोगों ने ट्रेलर देखा था। गाना ‘मैं बढ़िया तू भी बढ़िया’ पुनीत शर्मा ने लिखा है, म्यूजिक दिया है रोहन ने और गाने को सोनू निगम के साथ सुनीधी चौहान ने आवाज दी है।