'फोर्स' और 'कमांडो' सीरीज की फिल्मों में अपनी देशभक्ति का जलवा दिखा चुके विद्युत जामवाल अब फिल्म 'खुदा हाफिज' में फैमिली इमोशन दिखाने जा रहे हैं। एक्शन उनका इस फिल्म में भी दिखेगा, लेकिन वजह अलग है। विद्युत, शिवालिका और फिल्म के निर्देशक फारुक कबीर से अमर उजाला के लिए ये एक्सक्लूसिव मुलाकात की पंकज शुक्ल ने।
Next Article