दिग्गज चरित्र अभिनेता डॉ श्रीराम लागू इस दुनिया से रुखसत हो गए। 16 नवंबर 1927 को सातारा में जन्मे श्रीराम लागू पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। शाम लगभग साढ़े सात बजे पुणे में उन्होंने अंतिम सांस ली । सिनेमा के अलावा मराठी, हिंदी और गुजराती रंगमंच से जुड़े रहे श्रीराम लागू ने 20 से अधिक मराठी नाटकों का निर्देशन भी किया ।