लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
अक्सर लोग अपने चहेते सितारों से मिल नहीं पाते। फैन्स उनकी एक झलक पाने को लंबी-लंबी कतारों में खड़े दिखाई देते हैं। इन फैंस की अपने सितारों से दूरी मिटाने के लिए अमर उजाला टीवी लेकर आया है खास सीरीज "सितारों से मुलाकात"। इस सीरीज का ऐलान होते ही दर्शक अपने सवाल वीडियो की शक्ल में अमर उजाला डॉट कॉम के वीडियो सेक्शन में जाकर अपलोड करते हैं और इन वीडियो सवालों में कुछ लकी फैंस को मिलता है मौका अपने पसंदीदा सितारों से मिलने का। आइए देखते हैं कौन हैं इस बार के लकी विनर्स जिनको मौका मिला कलम के बाहुबली मनोज मुंतशिर से मिलने का।