लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
आज के दौर में जर्नलिज्म के फील्ड में तमाम महिलाएं दिखती हैं मगर एक वक्त ऐसा भी था जब गिनी-चुनी महिलाएं ही पत्रकारिता में जाने का सपना पूरा कर पाती थी। और किसी महिला का फोटो पत्रकार होना किसी अचम्भे से कम नहीं था। ऐसे में एक नाम तेजी से उभरा- होमी व्यारावाला का, जिन्होंने रुढ़िवादी विचारधारा को पीछे छोड़ते हुए फोटो जर्नलिज्म में करियर बनाया और इसी तरह वो भारत की पहली महिला फोटो पत्रकार बन गईं। आइए, आपको बताते हैं होमी व्यारवाला के बारे में कुछ अनकहीं बातें।
Followed