क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में बिटकॉइन तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसमें समय रहते जिन्होंने निवेश किया है उनके हाथ तो सीधा कुबेर का खजाना लग गया है। लेकिन, अब बिटकॉइन को दूसरी क्रिप्टोकरेंसी से कड़ी टक्कर मिलने लगी है, जो है लाइटकॉइन। तो आइए बताते हैं इस करेंसी की कुछ खास बातें और कैसे दे रही है ये बिटकॉइन को चुनौती।