लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
पहाड़ से पलायन की चिंता के बीच उत्तराखंड में पौड़ी जनपद के छोटे से गांव तिमली के रहने वाले आशीष डबराल युवाओं के लिए मिसाल हैं। गुड़गांव की एक नामी टेलीकॉम कंपनी में ऊंचे ओहदे पर कांम करने वाले आशीष हर वीकेंड गांव पहुंचते हैं और को पढ़ाते हैं। शिक्षा के प्रति इस समर्पण को लेकर ब्रिटिश टेलीकॉम कंपनी ने आशीष को दुनिया के दस शीर्ष सामाजिक लोगों में शामिल किया। ब्रिटिश टेलीकॉम ने इन्हें वॉलेंटियर ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया है।
Followed