विशाखापट्टनम में खेले गए आखिरी वन-डे मैच को जीतकर टीम इंडिया ने देशवासियों को धमाकेदार तोहफा दिया। टीम इंडिया ने 3-2 से सीरीज पर कब्जा किया। पांचवें वन-डे के हीरो रहे अमित मिश्रा, मिश्रा ने सिर्फ 18 रन देकर पांच विकेट झटके। पूरी न्यूजीलैंड टीम सिर्फ 79 रन बनाकर 23.1 ओवर में ढेर हो गई। इसके पहले भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को जीतने के लिए 270 रन का लक्ष्य दिया था।