जीप ने लॉस एंजलिस में अपने सबसे खूबसूरत मॉडल को पेश किया है। जिसका नाम है ग्लैडिएटर...जीप की इस कार को 5,181 एमएम लंबे फ्रेम पर डिजाइन करके बनाया गया है। जिसका व्हीलबेस 3,840 एमएम है। नई जीप ग्लैडिएटर में 3.6 लीटर का पेंटास्टार वी6 इंजन दिया गया है, जो 285 एचपी की पावर और 352 एनएम का टॉर्क जनेरेट करता है। इंजन में 6 स्पीड मैनुयअल ट्रांसमिशन और 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।