पृथ्वी पुत्र मंगल ग्रह सोमवार को तुला राशि पर गोचर करते हुए पूर्व में उदय हो रहे हैं। मंगल का तुला में राशि में परिवर्तन आपके जीवन में किस तरीके का परिवर्तन लाएगा। इस वीडियो के माध्यम से हम आपको यही बताएंगे, उससे पहले आपको बता दें कि मंगल का तुला राशि में परिवर्तन होने से भारत में बढ़ रही अराजकता में कमी आएगी। जन्मकुंडली में मंगल का तुला राशि में परिवर्तन होने पर किन राशियों पर इसका अच्छा प्रभाव पड़ेगा और किसकी मुश्किलें दूर होंगी आइए जानते हैं।
सबसे पहले शुरुआत मेष राशि से करते हैं।
शादी विवाह की दृष्टि से यह बहुत अच्छा है और व्यापार और कार्य व्यापार में भी उन्नति दिख रही है। मेष राशि वाले जातकों के लिए सुझाव यह है कि अपनी रणनीति, योजनाओं को गोपनीय रखते हुए काम करेंगे तो सफल होंगे।
शादी विवाह की दृष्टि से यह बहुत अच्छा
व्यापार और कार्य व्यापार में उन्नति
योजनाओं को गोपनीय रखते हुए काम करें
----------------------------------------------------------------------
अगली राशि है वृषभ राशि
राशि में मंगल का उदय आपके लिए वरदान है। शत्रु परास्त होंगे। कोर्ट कचहरी के मामले खत्म होंगे और आपको सफलता मिलती जाएगी। विदेशी नागरिकता और विजा आदि के लिए आवेदन करना यह समय बहुत उत्तम है।
शत्रु परास्त होंगे
कोर्ट कचहरी के मामले खत्म होंगे
सफलता मिलती जाएगी
---------------------------------------------------------
बारी है मिथुन मिथुन राशि की
विद्यार्थियों और प्रतियोगिताओं में बैठने वाले छात्रों के लिए समय बहुत ही अच्छा है। नव दंपति के लिए संतान प्राप्ति का योग है। इसके अलावा परिवार में वरिष्ठ सदस्यों से मतभेद न बढ़ने दें।
विद्यार्थियों और प्रतियोगिताओं में बैठने वाले छात्रों के लिए समय अच्छा
नव दंपति के लिए संतान प्राप्ति का योग
वरिष्ठ सदस्यों से मतभेद न बढ़ने दें
--------------------------------------------------------------------
कर्क राशि में मंगल का प्रभाव अप्रत्याशित परिणाम दिलाएगा। सुखद समाचार मिलेंगे। माता पिता के स्वास्थ्य के प्रति चिंतित रहें। उच्च अधिकारियों से आपको सहयोग मिलेगा।
सुखद समाचार मिलेंगे
माता पिता के स्वास्थ्य के प्रति चिंतित रहें
उच्च अधिकारियों से सहयोग मिलेगा
-----------------------------------------------------------
सिंह राशि के तृतीय पराक्रम भाव में गोचर करते हुए मंगल का उदय होना बेहतरीन है। किसी भी तरह की आपको इस समय देने का अवसर है। नौकरी में पदोन्नति के भी योग हैं। परिवार में छोटे भाई बहनों से मतभेद ना बढ़ाएं।
मंगल का उदय होना बेहतरीन देने का अवसर
कार्ययोजना को अंतिम रूप
नौकरी में पदोन्नति के भी योग
------------------------------------------------------------------
कन्या राशि मंगल का प्रभाव काफी मिलाजुला है। किसी न किसी कारण से पारिवारिक कलह मानसिक अशांति बढ़ सकती है। इसे ग्रह योग समझकर बढ़ने ना दें। परिवार में अलगाववाद की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती हैं। जमीन जायदाद के मामले को हल कर लें। मकान अथवा वाहन करना चाहते हैं तो यह समय बेहद अनुकूल है। अपशब्द बोलने से बचें।
पारिवारिक कलह मानसिक अशांति बढ़ सकती है
परिवार में अलगाववाद की स्थिति भी उत्पन्न
जमीन जायदाद के मामले को हल कर लें
मकान अथवा वाहन के लिए समय बेहद अनुकूल
अपशब्द बोलने से बचें
--------------------------------------------------------
तुला राशि के लिए अप्रत्याशित परिणाम तो जरूर है लेकिन उतार-चढ़ाव भी है। इसलिए सारे निर्णय बहुत सावधानी से लें। ऊर्जा शक्ति में वृद्धि होगी। किसी को भी उधार ना दें।
अप्रत्याशित परिणाम, उतार-चढ़ाव साथ
निर्णय बहुत सावधानी से लें
ऊर्जा शक्ति में वृद्धि होगी
उधार ना दें
----------------------------------------------------------
वृश्चिक राशि में मंगल का प्रभाव बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता किंतु हालात बेहतर होंगे। झगड़े विवाद आदि से दूर रहें और कोर्ट कचहरी के मामले में समझदारी से निर्णय लें। यात्रा आदि करते समय सावधानी रखें।
प्रभाव बहुत अच्छा नहीं ,हालात बेहतर होंगे
झगड़े विवाद आदि से दूर रहें
कोर्ट कचहरी के मामले में समझदारी से निर्णय लें।
यात्रा आदि करते समय सावधानी रखें
-----------------------------------------------------------------------
धनु राशि में मंगल का प्रभाव सफलता लेकर आ रहा है। बड़े कार्य संपन्न होंगे। विद्यार्थी प्रतियोगिताओं में बैठने वाले लोग सफल होंगे। संतान संबंधी चिंता में कमी आएगी।
बड़े कार्य संपन्न होंगे
विद्यार्थी ,प्रतियोगिताओं में बैठने वाले लोग सफल होंगे
संतान संबंधी चिंता में कमी
----------------------------------------------------------------------------
मकर राशि रोजगार की दिशा में किया गया कार्य सफल रहेगा। सामाजिक पद पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी। केंद्र अथवा राज्य सरकारों के विभागों के कार्य पूरे होंगे। परिवार के वरिष्ठ सदस्यों का सहयोग मिलेगा।
रोजगार की दिशा में किया गया कार्य सफल
सामाजिक पद पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी
विभागों के कार्य पूरे होंगे
परिवार के वरिष्ठ सदस्यों का सहयोग
---------------------------------------------------------------------
कुंभ राशि में मंगल का प्रभाव उतार-चढ़ाव लेकर आ रहा है। यह भी हो सकता है कि कुछ बाधाएं शुरुआत में किसी काम में मिले लेकिन बाद में सफलता मिलेगी । धर्म और अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी ।शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी।
उतार-चढ़ाव
बाद में सफलता मिलेगी
धर्म और अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी
शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी
-------------------------------------------------------------------------
अंत में मीन राशि की बात करते है…
मीन राशि में मंगल का प्रभाव स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत अच्छा नहीं है। कार्यक्षेत्र में षड्यंत्र का शिकार होने से बचे कार्य पर बहुत ध्यान दें। जमीन जायदाद के सौदा आदि को लेकर गंभीरता से जांच लें और परिवार में अलगाववाद की स्थिति ना होने दें।
स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत अच्छा नहीं
कार्यक्षेत्र में षड्यंत्र का शिकार होने से बचे
जमीन जायदाद के सौदा आदि को लेकर गंभीर रहें
इस तरह 12 राशियों पर मंगल के परिवर्तन का प्रभाव मिलाजुला होगा आपका समय शुभ हो।
28 November 2021
27 November 2021
27 November 2021
26 November 2021
25 November 2021
24 November 2021
23 November 2021
22 November 2021
21 November 2021
20 November 2021
19 November 2021
18 November 2021
17 November 2021
16 November 2021
15 November 2021
14 November 2021
13 November 2021
12 November 2021
11 November 2021
10 November 2021
9 November 2021
8 November 2021