सितारगंज। गोठा गांव में अज्ञात कारणों से आग लगने से पांच ग्रामीणों की झोपड़ियां जलकर नष्ट हो गईं। आग से पांचों परिवारों को करीब 3.37 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। राजस्व विभाग ने आकलन के बाद पीड़ित परिवारों को 19 हजार की अहेतुक सहायता राशि वितरित की।
ग्राम गोठा में बुधवार की रात को गांव के विनोद, लक्ष्मण, उमाशंकर, शिवशंकर और मोतीलाल के घरों में अचानक आग लग गई।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और झोपड़ियों के साथ ही उनमें रखे बर्तन, कपड़े, जेवर, नकदी, बिस्तर समेत सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। बृहस्पतिवार सुबह तहसीलदार परमेश्वरी लाल गंगवार ने राजस्व निरीक्षक फूल सिंह और अन्य कर्मचारियों के साथ गांव पहुंचकर पीड़ित परिवारों का हाल जाना और आग से नुकसान का आकलन किया।
राजस्व निरीक्षक फूल सिंह ने बताया कि आग से प्रभावित परिवारों में विनोद को 91 हजार, लक्ष्मण को 76 हजार, उमाशंकर को 66 हजार, शिवशंकर को 56 हजार व मोती लाल को 48 हजार के नुकसान का अनुमान है। बताया कि पांचों परिवारों को 3800-3800 रुपये की अहेतुक राशि के चेक दिए गए हैं। आग से क्षति की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है। (संवाद)
आठ एकड़ गेहूं और तीन बीघा गन्ने की फसल जली
खटीमा। जंगल जोगीढेर में गेहूं के खेत में आग लगने से आठ एकड़ गेहूं और तीन बीघा गन्ने की फसल जलकर नष्ट हो गई। बृहस्पतिवार को जंगल जोगीढेर निवासी जोगिंदर सिंह, गुरदयाल और प्रभजिंदर सिंह के गेहूं के खेत में अचानक आग लग गई।
ग्रामीणों ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन तेज हवा के चलते आग बढ़ती ही चली गई। आग से जोगिंदर की चार एकड़ गेहूं की फसल, गुरदयाल की दो एकड़ गेहूं, और प्रभजिंदर की दो एकड़ गेहूं के अलावा तीन बीघा गन्ने की फसल जलकर नष्ट हो गई। पीड़ितों ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि अज्ञात व्यक्ति की ओर से फसल में आग लगाए जाने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। (संवाद)
खटीमा के जंगल जोगीढेर में गेहूं के खेत में लगी आग।- फोटो : KHATIMA
सितारगंज गोठा गांव में आग से राख झोपड़ी दिखाता परिवार।- फोटो : SITARGANJ
सितारगंज। गोठा गांव में अज्ञात कारणों से आग लगने से पांच ग्रामीणों की झोपड़ियां जलकर नष्ट हो गईं। आग से पांचों परिवारों को करीब 3.37 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। राजस्व विभाग ने आकलन के बाद पीड़ित परिवारों को 19 हजार की अहेतुक सहायता राशि वितरित की।
ग्राम गोठा में बुधवार की रात को गांव के विनोद, लक्ष्मण, उमाशंकर, शिवशंकर और मोतीलाल के घरों में अचानक आग लग गई।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और झोपड़ियों के साथ ही उनमें रखे बर्तन, कपड़े, जेवर, नकदी, बिस्तर समेत सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। बृहस्पतिवार सुबह तहसीलदार परमेश्वरी लाल गंगवार ने राजस्व निरीक्षक फूल सिंह और अन्य कर्मचारियों के साथ गांव पहुंचकर पीड़ित परिवारों का हाल जाना और आग से नुकसान का आकलन किया।
राजस्व निरीक्षक फूल सिंह ने बताया कि आग से प्रभावित परिवारों में विनोद को 91 हजार, लक्ष्मण को 76 हजार, उमाशंकर को 66 हजार, शिवशंकर को 56 हजार व मोती लाल को 48 हजार के नुकसान का अनुमान है। बताया कि पांचों परिवारों को 3800-3800 रुपये की अहेतुक राशि के चेक दिए गए हैं। आग से क्षति की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है। (संवाद)
आठ एकड़ गेहूं और तीन बीघा गन्ने की फसल जली
खटीमा। जंगल जोगीढेर में गेहूं के खेत में आग लगने से आठ एकड़ गेहूं और तीन बीघा गन्ने की फसल जलकर नष्ट हो गई। बृहस्पतिवार को जंगल जोगीढेर निवासी जोगिंदर सिंह, गुरदयाल और प्रभजिंदर सिंह के गेहूं के खेत में अचानक आग लग गई।
ग्रामीणों ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन तेज हवा के चलते आग बढ़ती ही चली गई। आग से जोगिंदर की चार एकड़ गेहूं की फसल, गुरदयाल की दो एकड़ गेहूं, और प्रभजिंदर की दो एकड़ गेहूं के अलावा तीन बीघा गन्ने की फसल जलकर नष्ट हो गई। पीड़ितों ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि अज्ञात व्यक्ति की ओर से फसल में आग लगाए जाने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। (संवाद)
खटीमा के जंगल जोगीढेर में गेहूं के खेत में लगी आग।- फोटो : KHATIMA
सितारगंज गोठा गांव में आग से राख झोपड़ी दिखाता परिवार।- फोटो : SITARGANJ