पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
गदरपुर। नहाल चक्की के पास खड़ेे डंपर से आल्टो भिड़ गई। हादसे में आल्टो क्षतिग्रस्त हो गई। आल्टो चालक घायल हो गया। इधर, दुर्घटना में कार सवार चार लोगों की मौके पर मौत होने की राहगीर की झूठी सूचना से पुलिस अफसरों में खलबली मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की, तब असलियत मालूम हुई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त आल्टो को सड़क किनारे लगाकर कुछ देर की मशक्कत के बाद जाम खुलवाया।
सोमवार रात करीब नौ बजे घने कोहरे में डोंगपुरी कालोनी के निकट केलाखेड़ा से रुद्रपुर जा रहे सिंह कालोनी निवासी राकेश मक्कड़ (31) की कार खनन सामग्री से भरे खडे़ डंपर से जा टकराई। जिसमें कार चालक राकेश घायल हो गए। दुर्घटना के बाद राकेश इलाज कराने चले गए। इधर, कार की हालत देख किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दे दी कि दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई है। झूठी सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी। घटनास्थल पर पुलिस के साथ तमाम लोग पहुंच गये। असलियत मालूम होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। बाद में मरहम पट्टी कराने के बाद कार चालक भी घटनास्थल पहुंच गया। बताया जाता है कि इसी डंपर से बाजपुर हाट बाजार से गदरपुर लौट रही ट्रैक्टर-ट्राली भी टकराकर भी क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे ट्रैक्टर-ट्राली पर बैठे लोग बाल-बाल बच गये थे।