बाजपुर। खटीमा में बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता किए जाने से आक्रोशित बजरंगियों ने खटीमा प्रशासन का पुतला फूंका। आरोपी अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग की। जल्द ही कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।
शुक्रवार दोपहर बजरंग दल के जिला सहसंयोजक विमल शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता एकत्र होकर जुलूस की शक्ल में तहसील गेट पर पहुंचे। उन्होंने बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और खटीमा प्रशासन का पुतला फूंका। इस मौके पर पम्पी ठाकुर, मंतू सिंह, तनिकेत पासी, उशांत सब्बरवाल, विनीत, देवल, आशीष ठाकुर, दीपक श्रीवास्तव, संदीप कुमार, मुकेश, मुरारी, नत्था सिंह, राकेश मौर्य, मोहन लाल, रिंकू श्रीवास्तव, टिंकू आदि थे।