शक्तिफार्म। जिलाधिकारी बृजेश कुमार संत और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीलेश आनंद भरणे ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ के साथ यहां पहुंचकर मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा की जनसभा को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने राइंका में बन रहे हैलीपेड एवं सभा स्थल का भी निरीक्षण किया। साथ ही मंच निर्माण में लगे लोनिवि के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
शुक्रवार को यहां पहुंचे जिलाधिकारी संत और एसएसपी भरणे ने जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा 3 जून को प्रस्तावित मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के जनसभा कार्यक्रम की तैयारियां शनिवार तक पूर्ण हो जानी चाहिए। कहा कि मंच निर्माण में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। एसएसपी भरणे ने कहा सीएम की जनसभा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। जीआईसी में बने हैलीपेड से लेकर जनसभा स्थल तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे। डीएम एवं एसएसपी ने लोनिवि द्वारा किए जा रहे सड़क निर्माण कार्य, हैलीपेड एवं मंच निर्माण को लेकर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।