{"_id":"5e4d68338ebc3ef27d65448d","slug":"traffic-will-remain-closed-at-night-on-gaurikund-highway-rudrapryag-news-drn336701631","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0917\u094c\u0930\u0940\u0915\u0941\u0902\u0921 \u0939\u093e\u0908\u0935\u0947 \u092a\u0930 \u0930\u093e\u0924 \u0915\u094b \u092c\u0902\u0926 \u0930\u0939\u0947\u0917\u093e \u092f\u093e\u0924\u093e\u092f\u093e\u0924","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
गौरीकुंड हाईवे पर रात को बंद रहेगा यातायात
रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर डोलिया मंदिर के समीप आपदा के बाद से डेंजर जोन बना हुआ मुसीबत का सबब
- फोटो : RUDRAPRYAG
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
आगामी केदारनाथ यात्रा में गौरीकुंड हाईवे पर यातायात प्रभावित न हो, इसके लिए डेंजर जोन पर दिनरात निर्माण कार्य किया जाएगा। इसके लिए कुछ दिनों के लिए हाईवे पर रात को यातायात पूरी तरह बंद किया जाएगा।
ऑल वेदर रोड परियोजना में 76 किमी गौरीकुंड हाईवे का निर्माण कार्य इन दिनों जोरों पर है। केदारनाथ यात्रा के संचालन में दिक्कत न हो, इसके लिए प्रशासन ने एनएच खंड को हाईवे के डेंजर जोन पर कटिंग कार्य में तेजी लाने को कहा है। भटवाड़ीसैंण, बांसवाड़ा, काकड़ागाड़, नारायणकोटी, खाट गांव के समीप, सीतापुर से सोनप्रयाग के बीच हाईवे को दुरुस्त करने के लिए अगले हफ्ते दिनभर चौड़ीकरण कार्य किया जाएगा। डेंजर जोन पर कटिंग और मलबा सफाई का कार्य प्रभावित नहीं हो, इसके लिए रात को यातायात को बंद कर दिया जाएगा। बांसवाड़ा में डेंजर जोन पर चौड़ीकरण के दौरान यातायात को मंदाकिनी नदी के किनारे से अस्थायी वैकल्पिक मार्ग बनाकर डायवर्ट किया जाएगा। अगर, यह व्यवस्था सफल नहीं हुई तो यातायात को बांसवाड़ा-बसुकेदार-गुप्तकाशी मार्ग से संचालित किया जाएगा। उधर, सीतापुर से सोनप्रयाग तक भी चौड़ीकरण का कार्य यात्रा से पहले पूरा करने को कहा गया है।
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि आगामी यात्रा से लगभग एक सप्ताह पहले गौरीकुंड हाईवे पर चिह्नित डेंजर जोन पर पर्याप्त चौड़ीकरण कर दिया जाएगा, ताकि यातायात में जाम की स्थिति पैदा नहीं हो। एनएच और कार्यदायी संस्था को डेंजर जोन पर यथाशीघ्र कार्य करने को कहा गया है। इधर, एनएच के अधिशासी अभियंता जितेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि यात्राकाल में हाईवे पर सुरक्षित यातायात को लेकर हरसंभव कार्य किया जा रहा है। डेंजर जोन पर एक सप्ताह के भीतर चौड़ीकरण कार्य के लिए कटिंग शुरू कर दी जाएगी।
आगामी केदारनाथ यात्रा में गौरीकुंड हाईवे पर यातायात प्रभावित न हो, इसके लिए डेंजर जोन पर दिनरात निर्माण कार्य किया जाएगा। इसके लिए कुछ दिनों के लिए हाईवे पर रात को यातायात पूरी तरह बंद किया जाएगा।
ऑल वेदर रोड परियोजना में 76 किमी गौरीकुंड हाईवे का निर्माण कार्य इन दिनों जोरों पर है। केदारनाथ यात्रा के संचालन में दिक्कत न हो, इसके लिए प्रशासन ने एनएच खंड को हाईवे के डेंजर जोन पर कटिंग कार्य में तेजी लाने को कहा है। भटवाड़ीसैंण, बांसवाड़ा, काकड़ागाड़, नारायणकोटी, खाट गांव के समीप, सीतापुर से सोनप्रयाग के बीच हाईवे को दुरुस्त करने के लिए अगले हफ्ते दिनभर चौड़ीकरण कार्य किया जाएगा। डेंजर जोन पर कटिंग और मलबा सफाई का कार्य प्रभावित नहीं हो, इसके लिए रात को यातायात को बंद कर दिया जाएगा। बांसवाड़ा में डेंजर जोन पर चौड़ीकरण के दौरान यातायात को मंदाकिनी नदी के किनारे से अस्थायी वैकल्पिक मार्ग बनाकर डायवर्ट किया जाएगा। अगर, यह व्यवस्था सफल नहीं हुई तो यातायात को बांसवाड़ा-बसुकेदार-गुप्तकाशी मार्ग से संचालित किया जाएगा। उधर, सीतापुर से सोनप्रयाग तक भी चौड़ीकरण का कार्य यात्रा से पहले पूरा करने को कहा गया है।
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि आगामी यात्रा से लगभग एक सप्ताह पहले गौरीकुंड हाईवे पर चिह्नित डेंजर जोन पर पर्याप्त चौड़ीकरण कर दिया जाएगा, ताकि यातायात में जाम की स्थिति पैदा नहीं हो। एनएच और कार्यदायी संस्था को डेंजर जोन पर यथाशीघ्र कार्य करने को कहा गया है। इधर, एनएच के अधिशासी अभियंता जितेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि यात्राकाल में हाईवे पर सुरक्षित यातायात को लेकर हरसंभव कार्य किया जा रहा है। डेंजर जोन पर एक सप्ताह के भीतर चौड़ीकरण कार्य के लिए कटिंग शुरू कर दी जाएगी।