लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Roorkee News ›   Demonstration of Bhim Army against the incident with scheduled caste youth

Roorkee News: अनुसूचित जाति के युवक के साथ हुई घटना के विरोध में भीम आर्मी का प्रदर्शन

Dehradun Bureau देहरादून ब्यूरो
Updated Mon, 30 Jan 2023 01:35 PM IST
Demonstration of Bhim Army against the incident with scheduled caste youth
भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने उत्तरकाशी के मोरी में अनुसूचित जाति के युवक के मंदिर में प्रवेश करने को लेकर बंधक बनाकर मारपीट किए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर जुलूस निकाला। इसके बाद एएसडीएम को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की मांग की।

भीम आर्मी के कार्यकर्ता शनिवार सुबह करीब 10 बजे दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर वाल्मीकि चौक पर एकत्र हुए। वहां से नारेबाजी करते हुए जुलूस के रूप में तहसील पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने कहा कि प्रदेश में अनुसूचित जाति के साथ भेदभाव किया जा रहा है। उत्तरकाशी के मोरी थाना क्षेत्र की घटना शर्मनाक है।

उन्होंने कहा कि मोरी के युवक को मंदिर में प्रवेश करने की सजा दी गई और उसे जलते हुए अंगारों से दागा गया। परिवार की गुहार का भी किसी पर असर नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अब भी प्रशासन आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दिलाने और पीड़ित परिवार को 20 लाख का मुआवजा दिए जाने की मांग की। इसके अलावा हल्द्वानी के बनफूलपूरा में रेलवे के साथ भूमि विवाद मामले में लोगों को राहत दिए जाने की मांग की। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने एएसडीएम विजय नाथ शुक्ला को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में अब्दुल वसीम, प्रवीण नौटियाल, किरत कर्णवाल, साहुल, तालिब, रेखा रानी, जितेंद्र राणा, काजी मोनीश एहतेशाम, श्याम सुंदर आदि शामिल थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed