{"_id":"5e4addf48ebc3ef28170d7d9","slug":"villagers-protest-over-the-demand-for-construction-of-rochadra-road-pithoragarh-news-hld3740188144","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0930\u094b\u091b\u0921\u093c\u093e \u0938\u0921\u093c\u0915 \u0915\u093e \u0928\u093f\u0930\u094d\u092e\u093e\u0923 \u0915\u0940 \u092e\u093e\u0902\u0917 \u0915\u094b \u0932\u0947\u0915\u0930 \u0917\u094d\u0930\u093e\u092e\u0940\u0923\u094b\u0902 \u0928\u0947 \u0915\u093f\u092f\u093e \u092a\u094d\u0930\u0926\u0930\u094d\u0936\u0928","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
रोछड़ा सड़क का निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
पिथौरागढ़ में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते बड़ाबे के ग्रामीण।
- फोटो : PITHORAGARH
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
पिथौरागढ़। राजस्व ग्राम रोछड़ा सड़क का निर्माण पूरा नहीं होने से लोगों में आक्रोश है। नाराज लोगों ने सड़क का निर्माण पूरा करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने शीघ्र मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
सोमवार को शिव प्रसाद के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने यहां सड़क निर्माण पूरा करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कहा कि मड़मानले से रोछड़ा के लिए सड़क स्वीकृत हुई थी। सड़क को मड़मानले से न बनाकर अखुली से ग्राम पुगौर तक बनाया गया। विधायक निधी और मनरेगा से सड़क निर्माण पूरा करने के लिए 28लाख रुपये खर्च किए गए लेकिन फिर भी सड़क निर्माण का कार्य पूरा नहीं हो पाया। उन्होंने शीघ्र सड़क का निर्माण पूरा नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
आरटीआई में सड़क निर्माण पूरा
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सूचना का अधिकार अधिनियम से पता चला कि 217.50लाख रुपये सड़क निर्माण में खर्चा हो गया है। कहा सूचना के अधिकार में जानकारी दी गई कि रोछड़ा, फलातीगैर सड़क का निर्माण पूरा हो गया है, जबकि सड़क का निर्माण अधूरा है।
ये रहे शामिल
डंबर बहादुर, नरेश सिंह, जीवन सिंह, मनोज सिंह, रमेश बहादुर, विनोद सिंह, हरी राम, पुष्पा देवी, शकुंतला देवी, मीना देवी, बसंती देवी, धाना देवी, प्रेम राम, विनोद कुमार, अनिल चंद, गजेंद्र राम मौजूद रहे।
16 वर्ष बाद भी नहीं हुआ बड़ाबे-बेलतड़ी सड़क पर डामर
पिथौरागढ़। जिला पंचायत सदस्य रुकमणि देवी और कांग्रेस नेता मथुरा दत्त जोशी के नेतृत्व में ग्रामीण सोमवार को डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे से मिले। उन्होंने बताया कि बड़ाबे-बेलतड़ी सड़क का निर्माण वर्ष 2004 में शुरू हो गया था। 16 वर्ष बीतने के बाद भी सड़क की कटिंग न तो ढंग से की गई है और न ही डामरीकरण किया गया है। कहा कि संबंधित विभाग को जानकारी दिए जाने के बावजूद सड़क की कोई सुध नहीं ली जा रही है। इसके चलते सड़क से लाभान्वित गांव बड़ाबे के मल्ला गांव, तल्ला गांव, धारी ऐर, दिगारा, बेलतड़ी, क्वारबन, सागर के ग्रामीणों में रोष पनप रहा है। ग्रामीण गांवों से पलायन करने को विवश हैं। इस मौके पर प्रधान रीना देवी, माधव सिंह ऐर, चंचल सिंह ऐर, चंद्र सिंह ऐर, भूपेंद्र सिंह सामंत, होशियार सिंह, दीवान सिंह, सुखदेव राज, दीपक सिंह, खड़क चंद, दान सिंह, श्यामू राम आदि मौजूद रहे।
पिथौरागढ़। राजस्व ग्राम रोछड़ा सड़क का निर्माण पूरा नहीं होने से लोगों में आक्रोश है। नाराज लोगों ने सड़क का निर्माण पूरा करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने शीघ्र मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
सोमवार को शिव प्रसाद के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने यहां सड़क निर्माण पूरा करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कहा कि मड़मानले से रोछड़ा के लिए सड़क स्वीकृत हुई थी। सड़क को मड़मानले से न बनाकर अखुली से ग्राम पुगौर तक बनाया गया। विधायक निधी और मनरेगा से सड़क निर्माण पूरा करने के लिए 28लाख रुपये खर्च किए गए लेकिन फिर भी सड़क निर्माण का कार्य पूरा नहीं हो पाया। उन्होंने शीघ्र सड़क का निर्माण पूरा नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
आरटीआई में सड़क निर्माण पूरा
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सूचना का अधिकार अधिनियम से पता चला कि 217.50लाख रुपये सड़क निर्माण में खर्चा हो गया है। कहा सूचना के अधिकार में जानकारी दी गई कि रोछड़ा, फलातीगैर सड़क का निर्माण पूरा हो गया है, जबकि सड़क का निर्माण अधूरा है।
ये रहे शामिल
डंबर बहादुर, नरेश सिंह, जीवन सिंह, मनोज सिंह, रमेश बहादुर, विनोद सिंह, हरी राम, पुष्पा देवी, शकुंतला देवी, मीना देवी, बसंती देवी, धाना देवी, प्रेम राम, विनोद कुमार, अनिल चंद, गजेंद्र राम मौजूद रहे।
16 वर्ष बाद भी नहीं हुआ बड़ाबे-बेलतड़ी सड़क पर डामर
पिथौरागढ़। जिला पंचायत सदस्य रुकमणि देवी और कांग्रेस नेता मथुरा दत्त जोशी के नेतृत्व में ग्रामीण सोमवार को डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे से मिले। उन्होंने बताया कि बड़ाबे-बेलतड़ी सड़क का निर्माण वर्ष 2004 में शुरू हो गया था। 16 वर्ष बीतने के बाद भी सड़क की कटिंग न तो ढंग से की गई है और न ही डामरीकरण किया गया है। कहा कि संबंधित विभाग को जानकारी दिए जाने के बावजूद सड़क की कोई सुध नहीं ली जा रही है। इसके चलते सड़क से लाभान्वित गांव बड़ाबे के मल्ला गांव, तल्ला गांव, धारी ऐर, दिगारा, बेलतड़ी, क्वारबन, सागर के ग्रामीणों में रोष पनप रहा है। ग्रामीण गांवों से पलायन करने को विवश हैं। इस मौके पर प्रधान रीना देवी, माधव सिंह ऐर, चंचल सिंह ऐर, चंद्र सिंह ऐर, भूपेंद्र सिंह सामंत, होशियार सिंह, दीवान सिंह, सुखदेव राज, दीपक सिंह, खड़क चंद, दान सिंह, श्यामू राम आदि मौजूद रहे।