आईआईटी विवि भुवनेश्वर में 22 फरवरी से पहली मार्च तक प्रथम खेलो इंडिया विवि खेल प्रतियोगिता 2020 का शुभारंभ जाएगा, जिसमें गढ़वाल विवि के चार छात्र-छात्राएं गढ़वाल विवि का प्रतिनिधित्व करेंगे।
गढ़वाल विवि के प्रभारी खेल निदेशक डा. एसएस बिष्ट ने बताया कि केआईआईटी विवि भुवनेश्वर की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता के लिए वर्ष 2019-20 में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विवि प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले गढ़वाल विवि के चार खिलाड़ियों का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि जनवरी 2020 में गांधी हेल्थ साइंस विवि बैंगलोर की ओर से मंगलौर कर्नाटक में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विवि एथलेटिक्स के पुरुष वर्ग की भाला फेंक में बीएफआई टी कॉलेज देहरादून के छात्र अंकित कुमार ने आठवां स्थान प्राप्त किया था। जबकि छत्रपति साहूजी महाराज विवि कानपुर द्वारा आयोजित अखिल भारतीय अंतर विवि जूडो प्रतियोगिता के 90 किग्रा भार वर्ग में डीएवी (पीजी) कॉलेज देहरादून के प्रवीन सकलानी ने सातवां स्थान हासिल किया। नवंबर 2019 में चौ. बंशी लाल विवि भिवानी हरियाणा द्वारा आयोजित अखिल भारतीय अंतर विवि महिला कुश्ती प्रतियोगिता के 53किग्रा भार वर्ग में डीएवी(पीजी) कॉलेज देहरादून की छात्रा मंजू मलिक आठवें स्थान पर रही थी। दिसंबर 2019 में चौ.चरण सिंह विवि मेरठ द्वारा बागपथ में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विवि महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता के 64 किग्रा भार वर्ग में एचआईसी कॉलेज हरिद्वार की छात्रा प्रिया जोशी ने सातवां स्थान हासिल किया था। डा. बिष्ट ने बताया कि चारों छात्र-छात्राएं प्रथम खेलो इंडिया विवि खेल प्रतियोगिता 2020 में गढ़वाल विवि श्रीनगर का प्रतिनिधित्व करेंगे। जबकि टीम मैनेजर रमेश चंद रावत अंतरराष्ट्रीय एथलीट व टीम कोच दिनेश चंद सिंह रावत राष्ट्रीय एथलीट होंगे। संवाद
आईआईटी विवि भुवनेश्वर में 22 फरवरी से पहली मार्च तक प्रथम खेलो इंडिया विवि खेल प्रतियोगिता 2020 का शुभारंभ जाएगा, जिसमें गढ़वाल विवि के चार छात्र-छात्राएं गढ़वाल विवि का प्रतिनिधित्व करेंगे।
गढ़वाल विवि के प्रभारी खेल निदेशक डा. एसएस बिष्ट ने बताया कि केआईआईटी विवि भुवनेश्वर की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता के लिए वर्ष 2019-20 में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विवि प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले गढ़वाल विवि के चार खिलाड़ियों का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि जनवरी 2020 में गांधी हेल्थ साइंस विवि बैंगलोर की ओर से मंगलौर कर्नाटक में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विवि एथलेटिक्स के पुरुष वर्ग की भाला फेंक में बीएफआई टी कॉलेज देहरादून के छात्र अंकित कुमार ने आठवां स्थान प्राप्त किया था। जबकि छत्रपति साहूजी महाराज विवि कानपुर द्वारा आयोजित अखिल भारतीय अंतर विवि जूडो प्रतियोगिता के 90 किग्रा भार वर्ग में डीएवी (पीजी) कॉलेज देहरादून के प्रवीन सकलानी ने सातवां स्थान हासिल किया। नवंबर 2019 में चौ. बंशी लाल विवि भिवानी हरियाणा द्वारा आयोजित अखिल भारतीय अंतर विवि महिला कुश्ती प्रतियोगिता के 53किग्रा भार वर्ग में डीएवी(पीजी) कॉलेज देहरादून की छात्रा मंजू मलिक आठवें स्थान पर रही थी। दिसंबर 2019 में चौ.चरण सिंह विवि मेरठ द्वारा बागपथ में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विवि महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता के 64 किग्रा भार वर्ग में एचआईसी कॉलेज हरिद्वार की छात्रा प्रिया जोशी ने सातवां स्थान हासिल किया था। डा. बिष्ट ने बताया कि चारों छात्र-छात्राएं प्रथम खेलो इंडिया विवि खेल प्रतियोगिता 2020 में गढ़वाल विवि श्रीनगर का प्रतिनिधित्व करेंगे। जबकि टीम मैनेजर रमेश चंद रावत अंतरराष्ट्रीय एथलीट व टीम कोच दिनेश चंद सिंह रावत राष्ट्रीय एथलीट होंगे। संवाद