{"_id":"5970e59f4f1c1bed708b47a3","slug":"111500571039-champawat-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0935\u0930\u093f\u0937\u094d\u0920 \u0928\u093e\u0917\u0930\u093f\u0915\u094b\u0902 \u0915\u094b \u0926\u0940 \u0917\u0908 \u0915\u093e\u0928\u0942\u0928\u0940 \u091c\u093e\u0928\u0915\u093e\u0930\u093f\u092f\u093e\u0902","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
वरिष्ठ नागरिकों को दी गई कानूनी जानकारियां
Updated Thu, 20 Jul 2017 10:47 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
चंपावत। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से राजकीय महाविद्यालय में आयोजित शिविर में वरिष्ठ नागरिकों को विविध कानूनी जानकारियां दी गई। प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला जज प्रेम सिंह खिमाल के निर्देशन में लगे शिविर का संचालन करते हुए जिला शासकीय अधिवक्ता भाष्कर मुरारी ने वरिष्ठ नागरिकों के संबंध में लगाए गए शिविर के उद्देश्यों के साथ ही न्याय सबके लिए के विषय में जानकारी दी।
जिला शासकीय अधिवक्ता रमेश चंद्र उप्रेती ने वरिष्ठ नागरिकों को भरण पोषण कानून के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने मोटर वाहन अधिनियम की जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि जहां भी वरिष्ठ नागरिक हो वहां उनकी मदद करें। प्राधिकरण के सचिव मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट धमेंद्र कुमार सिंह, प्राचार्य डा.शीतल सिंह भंडारी, आलोक पांडेय आदि ने संविधान में दिए गए समानता के अधिकार तथा गरिमा के साथ जीने के अधिकार आदि के संबंध में जानकारी दी। इस मौके पर डॉ.बीपी ओली, डॉ.तनुजा बिष्ट, डॉ.सुमनकुमारी, डॉ.सरस्वती बिष्ट, जगदीश चंद्र जोशी, अशोक सिंह आदि ने सहयोग दिया।
चंपावत। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से राजकीय महाविद्यालय में आयोजित शिविर में वरिष्ठ नागरिकों को विविध कानूनी जानकारियां दी गई। प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला जज प्रेम सिंह खिमाल के निर्देशन में लगे शिविर का संचालन करते हुए जिला शासकीय अधिवक्ता भाष्कर मुरारी ने वरिष्ठ नागरिकों के संबंध में लगाए गए शिविर के उद्देश्यों के साथ ही न्याय सबके लिए के विषय में जानकारी दी।
जिला शासकीय अधिवक्ता रमेश चंद्र उप्रेती ने वरिष्ठ नागरिकों को भरण पोषण कानून के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने मोटर वाहन अधिनियम की जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि जहां भी वरिष्ठ नागरिक हो वहां उनकी मदद करें। प्राधिकरण के सचिव मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट धमेंद्र कुमार सिंह, प्राचार्य डा.शीतल सिंह भंडारी, आलोक पांडेय आदि ने संविधान में दिए गए समानता के अधिकार तथा गरिमा के साथ जीने के अधिकार आदि के संबंध में जानकारी दी। इस मौके पर डॉ.बीपी ओली, डॉ.तनुजा बिष्ट, डॉ.सुमनकुमारी, डॉ.सरस्वती बिष्ट, जगदीश चंद्र जोशी, अशोक सिंह आदि ने सहयोग दिया।