Hindi News
›
Uttarakhand
›
Chamoli
›
The audience danced on the powerful presentation of women's mangal parties in Nautha Kauthig
{"_id":"6281216a15119b6bcb1c65cb","slug":"the-audience-danced-on-the-powerful-presentation-of-women-s-mangal-parties-in-nautha-kauthig-karnpryag-news-drn411827351","type":"story","status":"publish","title_hn":"नौठा कौथीग में महिला मंगल दलों की दमदार प्रस्तुति पर झूमे दर्शक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नौठा कौथीग में महिला मंगल दलों की दमदार प्रस्तुति पर झूमे दर्शक
दिबदरी के नौठा कौथीग में उमड़ी लोगों की भीड़।
- फोटो : KARNPRYAG
विज्ञापन
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
नौठा कौथिग पर्यटन एवं सांस्कृतिक विकास मेले के दूसरे दिन मेला-स्थल पर भारी भीड़ उमड़ी। दूसरे दिन के कार्यक्रमों का उद्घाटन भुवनेश्वरी महिला आश्रम के परियोजना प्रबंधक गिरीश डिमरी ने किया। उन्होंने कहा कि यह महिला विकास का युग है। महिलाएं प्रगति के नए मानदंड स्थापित कर रही हैं। मेला पंडाल में महिला मंगल दल ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। रामलीला मैदान में आयोजित मेले में महिला मंगल दल प्यूरा, बूंगा, नगली, मालसी, स्यालकोट, रंडोली समेत क्षेत्र की 20 महिला मंगल दलों ने दमदार प्रस्तुति दी। लोकगीत और लोकनृत्य पर दर्शक झूम उठे। मेला कमेटी के अध्यक्ष विजयेश नवानी ने कहा कि मेले का मुख्य उद्देश्य अपनी संस्कृति व लोक कला को संरक्षित रखकर क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देना है। मेला स्थल पर लगे इंदिरेश हॉस्पिटल देहरादून के निशुल्क चिकित्सा शिविर में 700 लोगों का चिकित्सा परीक्षण किया गया। रात को नव हिमालय कला मंच अल्मोड़ा की टीम ने भी कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर अधीनस्थ चयन आयोग के सदस्य डॉ. प्रकाश थपलियाल, गैंणा सिंह, विनोद नेगी, राजेंद्र सगोई, विजय चमोला, नवीन खंडूड़ी, नरेश बरमोला, जगदीश बहुगुणा, शकुंतला बरमोला, नवीन बहुगुणा, यशवंत भंडारी, विजया बरमोला और त्रिलोक भंडारी उपस्थित थे। उमा शंकरी को लगाया रोट-कलऊ का भोग क्षेत्र की आराध्य मां उमा शंकरी को डिम्मर गांव के लोगों ने रोट एवं कलेऊ का भोग लगाया। इस दौरान मंदिर में भव्य पूजा की गई और भक्तों ने देवी से धनधान्य का आशीर्वाद मांगा। डिम्मर गांव के गोपी डिमरी ने बताया कि उमा शंकरी का मायका डिम्मर गांव में है। देवी को गांव के लोग ध्याण के रूप में पूजते हैं। सदियों से चली परंपरा के अनुसार ध्याणियों (बेटियों) को रोंट, आरसा, कलेऊ (आला) देने की परंपरा है। इसी का निर्वहन करते हुए डिम्मर गांव से सुबोध डिमरी, राजेंद्र डिमरी, पुनीत डिमरी, जयेश डिमरी, सोबित डिमरी, शशांक डिमरी आदि मां उमा देवी को रोट, अरसा, हलवा, मिठाई और फलफूल भेंट किए। इस दौरान देवी का भव्य शृंगार किया गया। इस मौके पर राधाकृष्ण पुजारी, रविंद्र पुजारी, जगदीश पुजारी, राजेंद्र पुजारी, प्रदीप पुजारी, कांति पुजारी, नवीन पुजारी, मनोज पुजारी, मुकेश खंडूड़ी, आकाश पुजारी, नरेश पुजारी, अनूप पुजारी, शशांक पुरोहित, जगदंबा पुजारी और दुर्गा पुजारी मौजूद थे। संवाद
नौठा कौथिग पर्यटन एवं सांस्कृतिक विकास मेले के दूसरे दिन मेला-स्थल पर भारी भीड़ उमड़ी। दूसरे दिन के कार्यक्रमों का उद्घाटन भुवनेश्वरी महिला आश्रम के परियोजना प्रबंधक गिरीश डिमरी ने किया। उन्होंने कहा कि यह महिला विकास का युग है। महिलाएं प्रगति के नए मानदंड स्थापित कर रही हैं। मेला पंडाल में महिला मंगल दल ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं।
रामलीला मैदान में आयोजित मेले में महिला मंगल दल प्यूरा, बूंगा, नगली, मालसी, स्यालकोट, रंडोली समेत क्षेत्र की 20 महिला मंगल दलों ने दमदार प्रस्तुति दी। लोकगीत और लोकनृत्य पर दर्शक झूम उठे। मेला कमेटी के अध्यक्ष विजयेश नवानी ने कहा कि मेले का मुख्य उद्देश्य अपनी संस्कृति व लोक कला को संरक्षित रखकर क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देना है। मेला स्थल पर लगे इंदिरेश हॉस्पिटल देहरादून के निशुल्क चिकित्सा शिविर में 700 लोगों का चिकित्सा परीक्षण किया गया। रात को नव हिमालय कला मंच अल्मोड़ा की टीम ने भी कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर अधीनस्थ चयन आयोग के सदस्य डॉ. प्रकाश थपलियाल, गैंणा सिंह, विनोद नेगी, राजेंद्र सगोई, विजय चमोला, नवीन खंडूड़ी, नरेश बरमोला, जगदीश बहुगुणा, शकुंतला बरमोला, नवीन बहुगुणा, यशवंत भंडारी, विजया बरमोला और त्रिलोक भंडारी उपस्थित थे।
उमा शंकरी को लगाया रोट-कलऊ का भोग
क्षेत्र की आराध्य मां उमा शंकरी को डिम्मर गांव के लोगों ने रोट एवं कलेऊ का भोग लगाया। इस दौरान मंदिर में भव्य पूजा की गई और भक्तों ने देवी से धनधान्य का आशीर्वाद मांगा। डिम्मर गांव के गोपी डिमरी ने बताया कि उमा शंकरी का मायका डिम्मर गांव में है। देवी को गांव के लोग ध्याण के रूप में पूजते हैं। सदियों से चली परंपरा के अनुसार ध्याणियों (बेटियों) को रोंट, आरसा, कलेऊ (आला) देने की परंपरा है। इसी का निर्वहन करते हुए डिम्मर गांव से सुबोध डिमरी, राजेंद्र डिमरी, पुनीत डिमरी, जयेश डिमरी, सोबित डिमरी, शशांक डिमरी आदि मां उमा देवी को रोट, अरसा, हलवा, मिठाई और फलफूल भेंट किए। इस दौरान देवी का भव्य शृंगार किया गया। इस मौके पर राधाकृष्ण पुजारी, रविंद्र पुजारी, जगदीश पुजारी, राजेंद्र पुजारी, प्रदीप पुजारी, कांति पुजारी, नवीन पुजारी, मनोज पुजारी, मुकेश खंडूड़ी, आकाश पुजारी, नरेश पुजारी, अनूप पुजारी, शशांक पुरोहित, जगदंबा पुजारी और दुर्गा पुजारी मौजूद थे। संवाद
Link Copied
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।