गोपेश्वर। विकासखंड दशोली के कुजौं-मैकोट गांव में अब किसी भी आयोजन में शराब नहीं परोसी जाएगी। ऐसा करने पर महिला मंगल दल संबंधित परिवार से पांच हजार रुपये अर्थदंड वसूलेगा। साथ ही गांव में शराब पीए पाए गए व्यक्ति से भी जुर्माना वसूला जाएगा।
सोमवार को महिला मंगल दल कुजौं-मैकोट की महिलाओं की बैठक हुई, जिसमें क्षेत्र में शराब विरोधी आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया गया। कहा गया कि शादी समारोह में शराब परोसने पर पूर्ण पाबंदी लगाई जाएगी। गांव में कोई भी समारोह महिला मंगल दल की महिलाओं की देखरेख में संपन्न होगा। बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि गांव में न तो कोई व्यक्ति शराब पीकर आएगा और ना ही किसी को पिलाएगा। साथ ही पकड़े जाने पर संबंधित व्यक्ति से पांच हजार रुपये का अर्थदंड से दंडित किया जाएगा।
बैठक में महिला मंगल दल की अध्यक्ष विजया रावत, अनीता झिंक्वाण, गणजेश्वर जन विकास समिति के सचिव ताजवर सिंह भंडारी, सतेश्वरी देवी, बसंती, सुमन, पवित्रा, सुनीता, माहेश्वरी, सुशीला, पूनम, मीना सहित कई मौजूद थे।