कपकोट/बागेश्वर। कपकोट के दूरस्थ क्षेत्र पिंडरघाटी के किलपारा में हुए सड़क हादसे में चार लोग घायल हो गए हैं। हादसे में घायल दो लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दो घायलों का सीएचसी कपकोट में इलाज चल रहा है।
मंगलवार शाम करीब चार बजे कैंपर वाहन बदियाकोट से किलपारा की ओर जा रहा था। वाहन में चालक समेत चार लोग सवार थे। किलपारा पहुंचने से कुछ दूर पहले चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और वाहन करीब 10 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। आसपास के लोगों ने वाहन में सवार लोगों को खाई से बाहर निकाला। उन्हें सीएचसी कपकोट लाया गया जहां चिकित्सकों ने चारों का प्राथमिक उपचार किया। दो लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि चालक के अनुसार उसे अचानक चक्कर आया और वाहन खाई में जा गिरा। उन्होंने बताया कि हादसे में चालक जगत सिंह और गजेंद्र राम की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे में घायल महेश राम और तारा देवी का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट में इलाज चल रहा है।