{"_id":"5928690b4f1c1b64035374bb","slug":"chalan","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0928\u094b \u092a\u093e\u0930\u094d\u0915\u093f\u0902\u0917 \u092e\u0947\u0902 \u0916\u0921\u093c\u0947 14 \u0926\u094b\u092a\u0939\u093f\u092f\u093e \u0935\u093e\u0939\u0928\u094b\u0902 \u0915\u093e \u091a\u093e\u0932\u093e\u0928","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
नो पार्किंग में खड़े 14 दोपहिया वाहनों का चालान
अल्मोड़ा़,अमर उजाला
Updated Fri, 26 May 2017 11:12 PM IST
थाना बाजार में दुपहिया वाहनों का चालान करवाते एडीएम।
- फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
पुलिस ने थाना बाजार के नो पार्किंग क्षेत्र में आड़े तिरछे खड़े 14 दोपहिया वाहनों का चालान किया। शुक्रवार सुबह एडीएम केएस टोलिया ने थाना बाजार का निरीक्षण किया इस दौरान उन्हें थाने के सामने ही कई दोपहिया वाहन आड़े तिरछे खड़े मिले। उन्होंने नाराजगी जताते हुए पुलिस को सभी दोपहिया वाहनों का चालान काटने और इन वाहनों को बाजार से हटाने के निर्देश दिए। पुलिस ने मौके पर ही 14 वाहनों का चालान काटा और वाहन स्वामियों से बाजार से वाहनों को हटाने को कहा। इस दौरान कोतवाल चंद्र मोहन सिंह आदि थे।
पुलिस ने थाना बाजार के नो पार्किंग क्षेत्र में आड़े तिरछे खड़े 14 दोपहिया वाहनों का चालान किया। शुक्रवार सुबह एडीएम केएस टोलिया ने थाना बाजार का निरीक्षण किया इस दौरान उन्हें थाने के सामने ही कई दोपहिया वाहन आड़े तिरछे खड़े मिले। उन्होंने नाराजगी जताते हुए पुलिस को सभी दोपहिया वाहनों का चालान काटने और इन वाहनों को बाजार से हटाने के निर्देश दिए। पुलिस ने मौके पर ही 14 वाहनों का चालान काटा और वाहन स्वामियों से बाजार से वाहनों को हटाने को कहा। इस दौरान कोतवाल चंद्र मोहन सिंह आदि थे।