WWE अपने पहलवानों और कुश्ती रिंग में लड़ाई के उनके तरीकों को लेकर काफी मशहूर है। इस पेशेवर कुश्ती के दुनियाभर में उसके प्रशंसकों का अपना एक वर्ग है। वहीं बात करें पहलवानों की तो उनकी फिटनेस और कद-काठी के भी खूब चर्चे होते रहते हैं। हालांकि इसके लिए पहलवानों को काफी मेहनत भी करनी पड़ती है। यही कारण है कि डब्ल्यूडब्ल्यूई के पहलवानों की कमाई भी करोड़ों में होती है। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं साल 2020 में सर्वाधिक कमाई करने वाले पहलवानों की।