फ्रांस के फुटबॉलर पॉल पोग्बा ने फीफा विश्व कप के सेमीफाइनल में बेल्जियम के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली जीत को थाईलैंड की थाम लांग प्रांत की गुफा से दो हफ्ते बाद मंगलवार को सुरक्षित निकाली गई अंडर-16 टीम के 12 बच्चों को समर्पित की। अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की सबसे बड़ी जीत के बाद पोग्बा ने ट्विटर पर उन बच्चों की फोटो को साझा करते हुए यह जीत इन नायकों के नाम है। शाबाश बच्चों, तुम बहुत मजबूत हो।
फुटबॉल की वैश्विक संस्था फीफा भी रविवार को होने वाले फाइनल के लिए उन बच्चों को निमंत्रित कर चुकी है लेकिन बाद में उसने घोषणा की है कि चूंकि बच्चों का उपचार चल रहा है इसलिए उनका फाइनल के आना संभव नहीं हो पाएगा।
फ्रांस के लिए सेमीफाइनल में इकलौता गोल सैमुअल उमटीटी ने 51वें मिनट में किया। बाद में जब वह टीवी पर इंटरव्यू दे रहे थे तो साथी एंटोनी ग्रीजमैन ने इंटरव्यू के बीच में कैमरे के सामने आ गए और सैल्यूट करते हुए फ्रेंच में बोला, फ्रांस फाइनल में पहुंच गया। उमटीटी ने कहा कि गोल बेशक मैंने किया पूरी टीम ने कड़ी मेहनत की है।
फ्रांस के फुटबॉलर पॉल पोग्बा ने फीफा विश्व कप के सेमीफाइनल में बेल्जियम के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली जीत को थाईलैंड की थाम लांग प्रांत की गुफा से दो हफ्ते बाद मंगलवार को सुरक्षित निकाली गई अंडर-16 टीम के 12 बच्चों को समर्पित की। अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की सबसे बड़ी जीत के बाद पोग्बा ने ट्विटर पर उन बच्चों की फोटो को साझा करते हुए यह जीत इन नायकों के नाम है। शाबाश बच्चों, तुम बहुत मजबूत हो।
फुटबॉल की वैश्विक संस्था फीफा भी रविवार को होने वाले फाइनल के लिए उन बच्चों को निमंत्रित कर चुकी है लेकिन बाद में उसने घोषणा की है कि चूंकि बच्चों का उपचार चल रहा है इसलिए उनका फाइनल के आना संभव नहीं हो पाएगा।
फ्रांस के लिए सेमीफाइनल में इकलौता गोल सैमुअल उमटीटी ने 51वें मिनट में किया। बाद में जब वह टीवी पर इंटरव्यू दे रहे थे तो साथी एंटोनी ग्रीजमैन ने इंटरव्यू के बीच में कैमरे के सामने आ गए और सैल्यूट करते हुए फ्रेंच में बोला, फ्रांस फाइनल में पहुंच गया। उमटीटी ने कहा कि गोल बेशक मैंने किया पूरी टीम ने कड़ी मेहनत की है।