विश्व कप विजेता फ्रांस फीफा की बृहस्पतिवार को जारी रैंकिंग में शीर्ष स्थान से हटकर दूसरे पायदान पर पहुंच गया है और उसकी जगह बेल्जियम की टीम नंबर एक पर काबिज हो गई है।
इंग्लैंड की टीम भी एक पायदान ऊपर पांचवें स्थान पर पहुंच गई है जबकि उरूग्वे एक पायदान नीचे छठे स्थान पर खिसक गया है।
जिब्राल्टर को हाल में आर्मेनिया और लिचेटेनस्टीन पर जीत का फायदा मिला और वह आठ पायदान ऊपर 190वें स्थान पर पहुंच गया है।
1. बेल्जियम
2. फ्रांस
3. ब्राजील
4. क्रोएशिया
5. इंग्लैंड
6. उरुग्वे
7. पुर्तगाल
8. स्विट्ज़रलैंड
9. स्पेन
10. डेनमार्क
विश्व कप विजेता फ्रांस फीफा की बृहस्पतिवार को जारी रैंकिंग में शीर्ष स्थान से हटकर दूसरे पायदान पर पहुंच गया है और उसकी जगह बेल्जियम की टीम नंबर एक पर काबिज हो गई है।
इंग्लैंड की टीम भी एक पायदान ऊपर पांचवें स्थान पर पहुंच गई है जबकि उरूग्वे एक पायदान नीचे छठे स्थान पर खिसक गया है।
जिब्राल्टर को हाल में आर्मेनिया और लिचेटेनस्टीन पर जीत का फायदा मिला और वह आठ पायदान ऊपर 190वें स्थान पर पहुंच गया है।