लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Sports ›   Football ›   FIFA U-17 Women World Cup 2022 The enthralling tournament will begin Today India playing first time

FIFA U-17 Women World Cup 2022: आज से शुरू हो रहा अंडर-17 महिला फीफा विश्वकप, भारत सहित 16 टीमें लेंगी हिस्सा

एजेंसी, भुवनेश्वर। Published by: देव कश्यप Updated Tue, 11 Oct 2022 05:38 AM IST
सार

भारत ने मेजबान के रूप में 16 टीमों के इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया है। भारत के अलावा मोरक्को और तंजानिया इस टूर्नामेंट में पदार्पण करने वाली टीमों में हैं। भारतीय टीम ग्रुप ए में है, जहां अमेरिका और मोरक्को के अलावा ब्राजील है।

FIFA U-17 Women World Cup 2022 The enthralling tournament will begin Today India playing first time
Indian team of the FIFA U-17 Women World Cup 2022 - फोटो : AIFF Media

विस्तार

फीफा अंडर-17 महिला विश्वकप में मेजबान भारत मंगलवार को यहां 2008 की उपविजेता और महिला फुटबाल में नंबर एक अमेरिका के खिलाफ जब अपना अभियान शुरू करेगा तो उसकी कोशिश इस मजबूत टीम को कड़ी टक्कर देने की होगी।


 
भारत ने मेजबान के रूप में 16 टीमों के इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया है। भारत के अलावा मोरक्को और तंजानिया इस टूर्नामेंट में पदार्पण करने वाली टीमों में हैं। भारतीय टीम ग्रुप ए में है, जहां अमेरिका और मोरक्को के अलावा ब्राजील है।


लिंडाकॉम पर आक्रमण का दारोमदार
अस्तम ओरांव की कप्तानी वाली भारतीय टीम में ज्यादातर खिलाड़ी वे हैं, जिन्होंने अंडर-18 महिला सैफ चैंपियनशिप जीती थी। टूर्नामेंट की श्रेष्ठ स्कोरर रहीं लिंडाकॉम सेरतो पर इस बार भी आक्रमण का दारोमदार रहेगा। विंगर के रूप में अनीता और नीतू लिंडा होंगी। मिडफील्ड में शिल्की देवी पर जिम्मेदारी होगी। अमेरिका की टीम  लगातार तीसरी और कुल 5वीं बार हिस्सा ले रही है।

03 स्थलों भुवनेश्वर, गोवा और नवी मुंबई में आयोजित होगा टूर्नामेंट

  • 30 अक्तूबर को खेला जाएगा टूर्नामेंट का फाइनल, स्पेन की टीम गत विजेता है, जिसने 2018 में खिताब जीता था।
  • भारत लीग दौर में अपने तीनों मैच (11 अक्तूबर बनाम अमेरिका, 14 अक्तूबर बनाम मोरक्को और 17 अक्तूबर बनाम ब्राजील) भुवनेश्वर में खेलेगा।
  • शुभंकर इबा है जो एशियाई शेरनी है।
  • टूर्नामेंट का नारा 'किक ऑफ द ड्रीम' है।


आज का कार्यक्रम

  • भारत बनाम अमेरिका: रात्रि 8 बजे से
  • मोरक्को बनाम ब्राजील: शाम 4.30 बजे से
  • चिली बनाम न्यूजीलैंड: शाम 4.30 बजे से
  • जर्मनी बनाम नाइजीरिया: रात्रि 8 बजे से


हम लोग बहुत खुश हैं कि हमारे खिलाफ अमेरिका जैसी मजबूत टीम है। मैच में हम पूरी शक्ति के साथ उतरेंगे। परिणाम के बजाय हमारा ध्यान अपना अच्छा प्रदर्शन करने पर है। - अस्तम ओरांव, भारतीय महिला अंडर-17 कप्तान

कड़ी रही हैं तैयारियां
भारतीय टीम ने टूर्नामेंट से पहले इटली, नॉर्वे और स्पेन का दौरा किया है। हालांकि उसने यूरोप और दक्षिण अमेरिका की मजबूत टीमों के खिलाफ नहीं खेला है। मुख्य कोच डेनेर्बी ने कहा, ‘अमेरिका का पलड़ा भारी होगा लेकिन कागजों पर। फुटबाल 90 से 95 मिनट तक खेला जाता है और हम अमेरिका को हरा सकते हैं। हमने कड़ी तैयारी की है और हम इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।’

विज्ञापन

खेल मंत्री की अपील को सोशल मीडिया पर समर्थन
अंडर-17 महिला फुटबाल विश्वकप को समर्थन देने के लिए केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया पर ‘किक ऑफ द ड्रीम’ अभियान को आगे बढ़ाया। उन्होंने केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू, ओलंपिक स्वर्ण विजेता नीरज चोपड़ा और अभिनेता अजय देवगन को टैग किया। रिजिजू ने खेल मंत्री का आभार जताया। उन्होंने पीवी सिंधू, मणिपुर के सीएम एन बिरेन सिंह, अक्षय कुमार से अपील की। अक्षय, बिरेन सिंह ने भी अपना समर्थन दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed